दहतोरा में लिंक रोड व नाला, चमरौली और कलाल खेरिया में भी विकास कार्य- चाहर

आगरा।  फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने महापौर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र फतेहपुरसीकरी के अनेक गांव नगर निगम की सीमा में आयें हैं जिनका विकास नगर निगम से होगा। मंजूर हुए नौ कार्यों में दहतोरा में लिंक रोड और नाले का निर्माण प्रमुख है। कलाल खेड़िया और चमरौली में भी विकास के काम होंगे।

Jan 18, 2025 - 19:12
 0
दहतोरा में लिंक रोड व नाला, चमरौली और कलाल खेरिया में भी विकास कार्य- चाहर

-दहतोरा में लिंक रोड और नाले का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा

-मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत मंजूरी, पहली किश्त जारी

-नगर निगम जल्द शुरु करने जा रहा है निविदा के लिए कार्रवाई   

इसके लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 71 दहतोरा के विस्तारित क्षेत्र में लाखों रुपये की धनराशि से नाला और सीमेंटेड रोड और गलियों में नालियों एवं सीसी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए लाखों रुपये की पहली किश्त जारी भी कर दी गई है। एक सप्ताह में नगर निगम इसका टेंडर जारी कर काम भी शुरु कराने जा रहा है।

सांसद चाहर ने बताया कि दो माह पूर्व महापौर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ बैठक कर नगर निगम विस्तार क्षेत्र के विकास कार्य कराने का आग्रह किया था। मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 71 बाबूजी चौराहा (आम के बाग तिराहे) से कट्टीखाना चौराहे तक आरसीसी द्वारा नाले का निर्माण और सीमेंट कंक्रीट द्वारा सड़क निर्माण को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण के लिए शासन द्वारा पहली किश्त जारी भी कर दी गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। सड़क और नाले के निर्माण होने से आसपास के लोगों की आवागमन संबंधी दिक्कतें दूर होंगी।

 दहतोरा में ये काम भी होंगे

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत लोहामंडी जोन में ही दहतोरा में संजय के मकान से रमा के मकान तक आरसीसी सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है। इस पर 84.60 लाख रुपये की धनराशि व्यय होगी। इसके लिए भी पहली किश्त के रुप में 37.86 लाख रुपये जारी किये जा चुके हैं।

इसके अलावा लोहामंडी जोन के अंतर्गत सीमा विस्तारित क्षेत्र दहतोरा में प्राइमरी स्कूल से मेन रोड तक जल निकासी के लिए आरसीसी हयूम पाइप डालने और आर सीसी सड़क निर्माण के लिए 157.91 रुपये की राशि में से पहली किश्त के रुप में 70.66 लाख रुपये की राशि शासन से निर्गत की जा चुकी है। इसके अलावा दहतोरा की विभिन्न गलियों में नाली और सीसी के द्वारा सड़क निर्माण के कार्य भी कराए जाएंगे। इन पर 60.35 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके लिए पहली किश्त के रुप में 27.01 लाख रुपये जारी भी किये जा चुके हैं।

चमरौली-कलाल खेड़िया में होने वाले कार्य

ताजगंज जोन में कक्ष संख्या 77 के चमरौली होली चौक से बीडी फार्म हाउस तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण होगा जिस पर 13.99 लाख रुपये, होली चौक से अमर नाथ पंडित के मकान से मोहन चक्की होते हुए सीसी द्वारा नाली का निर्माण कार्य पर 49.86 लाख, चमरौली पथवारी मंदिर से होली चौक तक दोनों साइड आर सीसी द्वारा सड़क निर्माण पर 112.49 लाख, ताजंगज जोन के ही कक्ष संख्या 59 के कलाल खेरिया में ओमप्रकाश से सालिगराम इंटर कॉलेज तक हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य पर 45.70 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। इन कार्यों के लिए भी शासन से पहली किश्त के रुप में लाखों रुपये की राशि जारी हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor