कुंभ में 12 एकड़ में बसेगा लाइफ आर्ट गांव

आगरा। जो पहले कभी नहीं हुआ वो होने जा रहा है इस बार कुम्भ में। कुम्भ में होगा लाइफ आर्ट गांव। एफडब्लूआईसीई मुंबई की उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यह अनूठी पहल साकार होगी।

Dec 19, 2024 - 16:46
Dec 19, 2024 - 16:48
 0
कुंभ में 12 एकड़ में बसेगा लाइफ आर्ट गांव
एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी, गायक उदित नारायण एवं अन्य।

-एफडब्ल्यूआईसीई और यूपी सरकार की संयुक्त पहल 

एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि हमारा देश पूरी दुनियां में स्पिरिच्युअलिटी को रिप्रेजेंट करता है। साथ ही हमारी भारतीय फ़िल्में भी ऐसा करती  हैँ। कला, शिल्प, संगीत, संस्कृति, परंपराएं हमारे देश की ताक़त हैँ। उसी ताकत का  पर्याय प्रयागराज में लग रहा कुम्भ है। 

उन्होंने कहा कि इस बार ख़ास बात ये है कि इस कुम्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर मुंबई की फेडरेशन ने हर विधा के  कलाकारों आदि के लिए बहुत बड़ा कला गांव  बनाया है। जो 12 एकड़ फैला होगा और इसमें सारी व्यवस्थाएं होंगी। इसमे बॉलीवुड और हॉलीवुड सभी को आमंत्रण है। इस बार प्रयागराज कुम्भ में बसने वाले क्षेत्र का नाम " लाइफ आर्ट " कुम्भ होगा, जो कि कलाकारों को भागदौड़ और मानसिक चिंताओं के जीवन से निकाल कर उन्हें आध्यात्मिक अनुभव, सुख, शांति एवं आत्मिक संतोष प्रदान करने वाला होगा। आधुनिक कमरों के अलावा योगा, ध्यान, ज्ञान, आध्यात्मिक आदि में रमने के साधन होंगें और पवित्र संगम तट में डुबकी भी।

संस्था के अध्यक्ष तिवारी ने पत्रकारों के सामने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदम विभूषण उदित नारायण होंगे। साथ ही अभिनेता दीपक पाराशर, आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित, संगीतकार डॉ सोमा साहू, हॉलीवुड प्रोडूसर रनमोर, फेडरेशन के अशोक दुबे, गनेश्वर लाल श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रखे। यह जानकारी फ़िल्म लेखक और निर्देशक एवं फाउंडर ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के सूरज तिवारी ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor