पितृ प्रतिपदा को राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने मां की रसोई में कराया भोज

आगरा। पितृ पक्ष की प्रतिपदा पर राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व ललिता शर्मा ने बेलनगंज स्थित मां की रसोई में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया।

Sep 18, 2024 - 19:52
 0  36
पितृ प्रतिपदा को राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने मां की रसोई में कराया भोज

भारत विकास परिषद, आगरा संस्कार मुख्य शाखा द्वारा आज बेलनगंज स्थित मां की रसोई में संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा का सम्मान किया गया। मां की रसोई में आज से पूरे 16 दिन पितृपक्ष तक भोजन की व्यवस्था में सहयोग शाखा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर दशरथ जी व कौशल्या जी ने गरीब लोगों को भोजन करा कर खुशी व प्रसन्नता का अनुभव किया। भारत विकास परिषद के आगरा के संस्थापक व शाखा संरक्षक श्री केशव दत्त गुप्ता ने भारत विकास परिषद के क्रियाकलापों के बारे में  जानकारी दी। राजा दशरथ का सम्मान केशव  दत्त गुप्ता ने साफा पहनाकर किया। शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई, सचिव जतिन अग्रवाल,प्रशांत अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल ने पुष्प वर्षा की। रानी कौशल्या को मुकुट दीपाली व दुपट्टा निहारिका, रीता अग्रवाल ने पहनाकर सम्मान किया। मां की रसोई के संचालक एवम अन्नपूर्णा शाखा के संरक्षक धर्म गोपाल मित्तल व उनकी पूरी टीम ने भी दशरथ जी का सम्मान किया। कार्यक्रम में। जितेंद्र  अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल व रामलीला कमेटी के नितिन अग्रवाल, हेल्प आगरा व सत्यमेव जयते की गौतम सेठ व बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर प्रशांत अग्रवाल व निहारिका रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow