aurguru news:मेवा और फूलों की बंगले में सजे खाटू नरेश, जन्माष्टमी पर चांदी के झूले पर बैठे ठाकुर जी

आगरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर की छटा अदभुत रही। अद्भुत विद्युत सज्जा कई किमी दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

Aug 26, 2024 - 20:45
 0  12
aurguru news:मेवा और फूलों की बंगले में सजे खाटू नरेश, जन्माष्टमी पर चांदी के झूले पर बैठे ठाकुर जी
aurguru news:मेवा और फूलों की बंगले में सजे खाटू नरेश, जन्माष्टमी पर चांदी के झूले पर बैठे ठाकुर जी
aurguru news:मेवा और फूलों की बंगले में सजे खाटू नरेश, जन्माष्टमी पर चांदी के झूले पर बैठे ठाकुर जी

भक्तों की लंबी कतारें मंदिर की ओर अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए चली जा रही थीं। देशी− विदेशी फूलों से श्रंगारित श्याम बाबा छप्पन भाेग के मध्य दर्शन देकर भक्तों को निहाल कर रहे थे। 

अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर को कोलकाता के कारीगरों ने आकर्षक रूप दिया। मंदिर के भवन को टाफी− चॉकलेट सजाया गया। परिसर में लगे रंगीन फुव्वारे शीतलता प्रदान करते रहे। मंदिर में आने वाले हर बाल गोपाल को श्रीश्याम सेवक परिवार समिति की ओर से मिष्ठान और खिलौने बांटे गए। रात 12 बजते ही आकर्षक आतिशबाजी की गयी। श्रीकृष्ण जन्म पर ठाकुर जी का अभिषेक पंचामृत से करके चांदी के झूले में विराजित किया गया।

सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पोशाक सेवा कृष्णा, फूलबंगला श्रीकृष्ण परिवार, प्रसाद सेवा श्रीश्याम सरकार सेवा मंडल, माखन मिश्री सेवा इंजी. दीपक अग्रवाल, इत्र सेवा प्रतीक गौर एवं विद्युत सज्जा सेवा नमन पोरवाल की ओर से की गयी।  

कोषाध्यक्ष विकास गोयल और विपिन बंसल ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में पूरी भव्यता के साथ नंदोत्सव मनाया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor