लाहौर स्टेडियम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले गूंजा जन-गण-मन

लाहौर। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ‘बी’ का मुकाबला आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला मुकाबला है। आज तकनीकी त्रुटि से स्टेडियम में भारतीय राष्ट्र गान गूंजने लगा। 

Feb 22, 2025 - 20:20
 0
लाहौर स्टेडियम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले गूंजा जन-गण-मन

हालांकि, इस मैच की शुरुआत से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक अजीब घटना घटी, जिसे देखकर न केवल दर्शक बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अवाक रह गए। दरअसल, परंपरा के अनुसार मैच से पहले दोनों देशों के राष्ट्र गान बजाए जाते हैं। इस दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजने थे, लेकिन तकनीकी गलती के कारण मैदान पर अचानक भारत का राष्ट्रगान जन गण मन बजने लगा। हालांकि, कुछ ही क्षणों में इस गलती को सुधार लिया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और भारतीय क्रिकेट प्रशंसक पाकिस्तान पर मजेदार तंज कस रहे हैं। कई लोगों ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन की लापरवाही करार दिया है।

SP_Singh AURGURU Editor