जाम का झामः मर्ज बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों दवा की
आगरा। मर्ज बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों दवा की। जी हां, यही हाल है आगरा में ट्रैफिक सिस्टम का। दिवाली नजदीक आने के साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। जाम के झाम से लोग परेशान हो गए हैं। यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री ने चार दिन पहले ही अफसरों को निर्देशित किया था कि दीपोत्सव पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने पर बराबर ध्यान दिया जाए।
शहर से गुजरते नेशनल हाईवे 19 पर शहरी एरिया में इन दिनों जैसा जाम प्रायः हर रोज लग रहा है, उसे देखकर उन दिनों की याद आ जाती है जब यह हाईवे टू लेन हुआ करता था। साढ़े तीन दशक पहले यह फोर लेन हुआ और अब सिक्स लेन है। हाईवे पर तब यमुना पार करने के लिए टू लेन का एक पुल था और आज दो-दो लेन के दो तथा एक फोर लेन पुल होने के बाद भी यमुना पार पहुंचना और उधर से शहर की ओर आना लोगों को रुला देता है।
नेशनल हाईवे 19 सिक्स लेन होने के साथ ही इस पर ट्रांस यमुना से रुनकता तक नौ फ्लाईओवर बनने के बाद भी हाईवे पर वाहन दौड़ने के बजाय रेंगते हैं। हाईवे के सर्विस रोड पर तो हालात और ज्यादा खराब रहते हैं। सर्विस रोड के किसी भी हिस्से पर चले जाएं, वाहन रेंगते मिलेंगे।
शहरी क्षेत्र के फ्लाईओवर्स के नीचे से गुजरने वाला ट्रैफिक भी हर वक्त रुका सा दिखता है। हैरानी की बात यह है कि खंदारी, सुल्तानगंज की पुलिया, वाटर वर्क्स और रामबाग फ्लाईओवर के नीचे पुलिस चौकियां भी बन गई हैं। चौकियों के सामने बुरी तरह जाम लगा रहता है और चौकी के अंदर और बाहर बैठे पुलिसकर्मियों में जरा सी भी हलचल तक नहीं होती।
सही बात तो यह है कि इन फ्लाईओवर्स के नीचे जाम की एक वजह पुलिस चौकियां भी हैं क्योंकि चौकी के नाम पर पूरी एक क्रासिंग लाइन को कब्जा लिया गया है। जहां पर ट्रैफिक सीधे क्रास हो सकता है, वे रोड पुलिस ने बैरियर लगाकर बंद कर रखे हैं, जिससे वाहनों को घूमकर जाना पड़ता है।
हाईवे पर रोडवेज की बसें करती हैं मनमानी
हाईवे पर लायर्स कालोनी मोड़, अबूलाला दरगाह, वाटर वर्क्स चौराहा, यमुना पुल पार और रामबाग फ्लाईओवर के उतार पर वाहनों को इसलिए रुकना पड़ता है क्योंकि रोडवेज की बसें यहां इस तरह खड़ी हो जाती हैं मानो यह बस स्टैंड हो। आधा-आधा घंटे तक बसें रोड पर खड़ी करके सवारियों का इंतजार किया जाता है। इस दौरान जाम लगे तो लगे, रोडवेज बसों के ड्राइवरों की बला से।
आईएसबीटी के सामने भी वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है। यहां भी रोडवेज की बसों ने गदर मचा रखा है। खंदारी की ओर से सर्विस रोड पर चलें तो आईएसबीटी के सामने जाम ही लगा मिलता है। इसी तिराहे पर आगे सर्विस रोड घेरकर दिल्ली की ओर जाने वाली बसें खड़ी हो जाती हैं। सवाल यह उठता है कि क्या ट्रैफिक पुलिस के पास इन बसों का चालान करने का अधिकार नहीं है?
शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी बुरा हाल
महानगर के अंदरूनी हिस्सों में भी इन दिनों जाम की समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। दीपावली का त्योहार होने की वजह से इन दिनों लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। ज्यादातर बाजारों की स्थिति यह है कि कहीं पार्किंग ही नहीं है। ऐसे में लोग अपने वाहन सड़क किनारे ही लगा देते हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
What's Your Reaction?