आज इन मार्गों की ओर न जाएं तो ही अच्छा, नगर कीर्तन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा
आगरा। गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के मौके पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर शहर में आज (पांच जनवरी) कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। अच्छा हो कि घर से निकलने से पहले यह चेक कर लें कि आप कहीं उस रास्ते पर तो नहीं जा रहे, जहां रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू है।
पुलिस द्वारा किए गए यातायात डायवर्जन के अनुसार यमुना किनारा मार्ग से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर करिअप्पा चौराहा की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी चौराहा और फूल सैयद चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
करिअप्पा चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर बिजलीघर या हाथीघाट की ओर जाने वाले वाहन करिअप्पा चौराहा से फूल सैयद चौराहा व पुरानी मंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सुभाष चंद बोस मूर्ति चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी।
सदर या आगरा क्लब की ओर से आने वाले वाहनों को तारघर चौराहा से मेहर टॊकीज की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी वाहन करिअप्पा, फूल सैयद चौराहा होकर जा सकेंगे। बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहा से सभी वाहनों को तारघर चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बिजलीघर चौराहा से आने वाले सभी वाहन चीलघर चौराहा से बालूगंज चौराहा की ओर नहीं जा पाएंगे। ये वाहन चीलघर चौराहा से अमर सिंह गेट, विक्टोरिया गेट पार्क तिराहा होते हुए पुरानी मंडी चौराहा के मार्ग से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। ताज व्यू कालोनी (आर्मी बेस तिराहा) से कोई वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की ओर नहीं जाएगा। धूलियागंज चौराहा से किसी वाहन को घटिया चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
रावतपाड़ा तिराहा से फुव्वारा चौक की ओर आने वाले यातायात को रावतपाड़ा तिराहे से दरेसी नंबर एक की ओर भेजा जाएगा। पीपल गेट तिराहा से कोतवाली की ओर आने वाले वाहन एमएम गेट की ओर मोड़े जाएंगे। हींग की मंडी तिराहा से कोई वाहन कोतवाली की ओर नहीं जा सकेगा।
सेंट पीटर्स तिराहा से घटिया की ओर जाने वाले वाहन इसी तिराहे से डायवर्ट किए जाएंगे। विजय नगर तिराहा, पालीवाल पार्क व यूनिवर्सिटी से किसी वाहन को घटिया जाने की अनुमति नहीं होगी। रघुनाथ टॊकीज से सभी वाहनों को घटिया की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
What's Your Reaction?