इजरायली टैंक लेबनान में घुसे, भयानक गोलाबारी

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में प्रवेश कर लिया है। इजरायल की टैंक ब्रिगेड और एअरफोर्स भी सेना का इस अभियान में सहयोग कर रही है। आईडीएफ के अनुसार इस सीमित आपरेशन का उद्देश्य इजरायली सीमा पर बने हिजबुल्लाह के ठिकानों को हटाना है।

Oct 1, 2024 - 14:34
 0  95
इजरायली टैंक लेबनान में घुसे, भयानक गोलाबारी


बेरुत। इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अगले चरण की शुरूआत कर दी है। इजरायली सेना ने सोमवार की रात टैंकों के साथ दक्षिणी लेबनान की सीमा को तोड़ प्रवेश कर लिया है। 


आज सुबह आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह ने इजरायली सीमा से सटे अपने गांवों में ठिकाने बना रखे हैं। यह ठिकाने इजरायल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। इन ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ग्राउंड आप्रेशन शुरू किया गया है।

ग्राउंड आपरेशन में लगी इजरायली सेना को एअरफोर्स और आर्टिलरी का सर्पोट मिल रहा है। इस आपरेशन की योजना आईडीएफ के जनरल स्टाफ और नार्दन कमांड ने बनायी है। 

इजरायली प्रवक्ता का कहना है कि इस सीमित ग्राउंड आपरेशन की जानकारी अमेरिका को दे दी गई है। अमेरिका को बता दिया गया है कि इस का उद्देश्य उत्तरी सीमा से हिजबुल्लाह के ठिकानों को हटाना है जिससे यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्ताव के अनुरूप राजनायिक सहमति बनायी जा सके जिससे आतंकवादियों को लितानी नदी के पीछे धकेला जा सके।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow