इजराइल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

येरुशलम। इजराइल द्वारा सीरिया के किसवेह नगर में एयर स्ट्राइक किए जाने की सूचना मिल रही है। इजराइली सेना ने लड़ाकू विमानों से सीरिया के सैन्य ठिकानों पर बमवारी की है।

Feb 26, 2025 - 14:14
 0
इजराइल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
प्रतीकात्मक फोटो।

इजराइल द्वारा ये हमले मंगलवार-बुधवार की रात में किए गए। इजराइली लड़ाकू विमानों ने किसवेह शहर के पास सीरिया के शस्त्र गोदामों और अन्य सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए। 

इन हमलों को लेकर इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हम दक्षिणी सीरिया को लेबनान नहीं बनने देंगे। दक्षिणी सीरिया में शांति स्थापित करने की नीति के तहत हम यहां हमले कर रहे हैं।

SP_Singh AURGURU Editor