हाईकोर्ट जज के घर नोट जलने के मामले में जांच शुरू हुई  

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर नोटों के बंडल जलने के मामले में इन हाउस पैनल ने जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने जस्टिस वर्मा के तुगलक, क्रिसेंट आवास पर पहुंचकर भी जांच की।

Mar 25, 2025 - 19:56
Mar 25, 2025 - 19:57
 0
हाईकोर्ट जज के घर नोट जलने के मामले में जांच शुरू हुई   

-दिल्ली में जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में जांच की तीन सदस्यीय टीम ने

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में पिछले दिनों आग लगी थी। उस समय वे अपने आवास पर नहीं थे। आग बुझाने के लिए उनके आवास पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक कमरे में पांच-पांच सौ के नोटों से भरी बोरियां देखी थीं। नोट अधजले थे। इस बात का खुलासा होने के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया था।

विवाद बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस अनु शिवरामन और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया की जांच टीम गठित की थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॊलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेजने का निर्णय लिया था।

जस्टिस वर्मा के मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची और गहराई से जांच की। टीम ने खास तौर पर वह कमरा देखा, जहां कथित तौर पर नोटों से भरी बोरियां रखी हुई थीं। टीम ने यहां लगभग एक घंटे का समय बिताया।

SP_Singh AURGURU Editor