पिनानी, रामनगर में अंत्येष्टि स्थल बनाने के निर्देश
आगरा के अकोला ब्लाक के पिनानी, रामनगर के लोग गांव में अंत्येष्टि स्थल न होने से परेशान हैं। गांववासियों की मांग पर एडीएम प्रशासन ने गांव में अंत्येष्टि स्थल विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
आगरा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उप जिलाधिकारी सदर और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि अकोला ब्लाक की पिनानी, रामनगर ग्राम पंचायत में भूमि का आवंटन कर श्मशान स्थल बनाएं।
ग्राम पंचायत पिनानी, रामनगर के सदस्य अरविंद चाहर ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार को ज्ञापन देकर इस आशय की मांग की थी। अरविंद चाहर ने ज्ञापन में कहा था कि सामाजिक कार्यकर्ता नीरज चाहर लम्बे समय से गांव में श्मशान स्थल के लिए भूमि आवंटित किए जाने के लिए प्रयासरत हैं। ग्राम पंचायत के स्तर से कोई काय्रवाई नहीं की जा रही। प्रशासन ने भी गांव में श्मशान स्थल के लिए भूमि आवंटित नहीं की है, जिससे ग्रामवासी अपने खतों में अंत्येष्टि करने को विवश हैं। जिन लोगों के पास खेत नहीं है, वे अपने परिजन के दाह संस्कार के लिए इधर-उधर भटकते हैं।
What's Your Reaction?