झांसी में डिप्टी सीएम के लिए सड़क पर चूना डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के शिशु वार्ड में बीती रात लगी भीषण आग में दस नवजात शिशुओं की मौत के मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मौके पर पहुंचने से पहले अस्पताल परिसर में चूने का छिड़काव कराने वालों पर कार्रवाई के निर्देश स्वयं डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी को दिए हैं।
सपा और कांग्रेस ने डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले अस्पताल परिसर में सड़क पर चूने के छिड़काव के मामले में सरकार को आड़े हाथ लिया है।
इधर स्वयं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी उनके पहुंचने से पहले सड़कों पर चूना डाले जाने के मामले पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वो स्वीकार्य नहीं है। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
झांसी हादसे की जानकारी मिलते ही ब्रजेश पाठक आधी रात को ही झांसी रवाना हो गए थे।
इतनी बड़ी घटना अचानक कैसे हुई, जब इसके बारे में झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट सचिन मोहर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हादसा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई। हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, फिर भी 10 बच्चों की मौत हो गई।
What's Your Reaction?