चैंपियंस ट्रॊफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, रोहित कप्तान, शमी की वापसी
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॊफी के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम की उप कप्पानी सौंपी गई है। चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है।
19 फरवरी से 9 मार्च के बीच यूएई के चार शहरों और पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॊफी में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में होंगे।
चैंपियंस ट्रॊफी के लिए घोषित की गई भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उप कप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंडया, वॊशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।
टीम की घोषणा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में की गई। इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?