आतंकवाद के आरोप तो भारत पर भी लग रहे हैं - फवाद चौधरी

विदेश मंत्री एस जयशंकर के एससीओ समिट के लिए पाकिस्तान पहुंचते ही वे चर्चा का विषय बन गए हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने यह कहकर भड़ास निकाली कि पाकिस्तान पर आतंकवाद के आरोप लगाकर भारत हमसे वार्ता नहीं करता। ऐसे आरोप तो कनाडा और अमेरिका की ओर से भारत पर भी लग रहे हैं।

Oct 15, 2024 - 18:11
 0  17
आतंकवाद के आरोप तो भारत पर भी लग रहे हैं - फवाद चौधरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की सालाना समिट हो रही है। एससीओ का सदस्य होने के नाते समिट में शामिल होने भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर आज पाकिस्तान पहुंचे हैं। 

पाकिस्तान में लंबे समय बाद भारत का कोई शीर्ष नेता गया है, ऐसे में जयशंकर के दौरे की दोनों देशों में काफी चर्चा है। इमरान खान की पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

फवाद चौधरी ने कहा कि एस. जयशंकर का आना अच्छा है लेकिन दोनों देशों के बीच कोई बातचीत नहीं होने जा रही है। फवाद ने कहा कि एस जयशंकर एससीओ समिट के सम्मान में आए हैं ना कि द्विपक्षीय बातचीत के लिए वह आए हैं। उनके लिए भारत और पाकिस्तान के लोगों से ज्यादा अहमियत एससीओ की है। ऐसे में दोनों देशों के रिश्ते पर ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है।

आतंकवाद पर लगाम की शर्त के सवाल पर चौधरी ने कहा कि भारत हम पर आरोप लगाता है लेकिन इस वक्त तो भारत को ही कई देशों की ओर से मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका और कनाडा की ओर इशारा करते हुए चौधरी ने कहा कि भारत पर कुछ देशों ने उनकी जमीन पर हिंसा के आरोप लगाए हैं। अमेरिका और कनाडा कह रहे हैं तो इस पर गंभीरता तो दिखानी पड़ेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor