एशिया कप में भारत ने यूएई को दस विकेट से रौंदा वैभव ने कर दिया मैच को इक तरफा
भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में यूएई को 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने शारजाह में बुधवार को दमदार प्रदर्शन किया।
शारजाह। भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में यूएई को 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने शारजाह में बुधवार को दमदार प्रदर्शन किया। उसके लिए वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वैभव के साथ-साथ आयुष मात्रे ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भी नाबाद अर्धशतक लगाया। यूएई ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने इसके जवाब में महज 16.1 ओवरों में मैच जीत लिया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। इस दौरान टीम 44 ओवरों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सबसे ज्यादा 35 रन रेयान खान ने बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान आयन खान 5 रन बनाकर आउट हु। इस दौरान युद्धजीत गुहा ने 3 विकेट झटके। उन्होंने 7 ओवरों में 15 रन दिए. दिए। चेतन शर्मा ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक राज ने भी 2 विकेट झटके। केपी कार्तिकेय और आयुष मात्रे ने 1-1 विकेट लिया.
टीम इंडिया ने यूएई को महज 16.1 ओवरों में हरा दिया। उसके लिए वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए. वैभव की इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। आयुष मात्रे ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 4 छ्क्के लगाए।
What's Your Reaction?