मंगल को अमंगल, हाथरस में मैजिक कंटेनर भिड़ंत में सात मरे, 14 घायल
हाथरस। हाथरस-सिकंदराराऊ रोड पर आज अपराह्न में एक कंटेनर और मैजिक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा है जबकि दो महिलाएं रिश्ते में चचिया सास और बहू हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को को दो-दो लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
हाथरस-सिकंदराराऊ रोड पर यह हादसा सलेमपुर गांव के पास हुआ। अपराह्न ढाई बजे हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर से जा रही मैजिक गाड़ी जो सवारियों से खचाखच भरी थी, सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे टैंकर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें मैजिक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जबकि कंटेनर टक्कर के बाद पलट गया। लोगों का कहना है कि मैजिक का ड्राइवर गाड़ी को बहुत तेज गति से दौड़ा रहा था।
दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई। सड़क चलते लोग रुक गए और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त मैजिक गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मैजिक से बाहर निकाले गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि 14 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार
हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव के निवासी हैं। मृतक प्रेमादेवी, पुष्पा और ईशू कुम्हरई के रहने वाले हैं जबकि नीलम निवासी हाथरस शहर, मनवीर निवासी रतिभानपुर सिकंदराराऊ, कृष्णपाल सिंह निवासी सटीक थाना क्षेत्र के रिवाड़ी गांव का निवासी है।
हादसे का शिकार हुए लोग आपस में रिश्तेदार हैं। ये सभी इटा के इमलिया गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार, जो गंभीर रूप से बीमार है, को देखने के लिए मैजिक गाड़ी से जा रहे थे कि रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
What's Your Reaction?