सनातन में त्योहार तारीख से नहीं, तिथि से मनते हैं- महामंडलेश्वर

बरेली। महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि किसी एक तारीख से त्योहार संभव नहीं है, क्योंकि यह ज्योतिष का विषय है। सनातन में त्योहार तारीख के आधार पर नहीं बल्कि  तिथि के आधार पर होते हैं। तिथियों को एक तारीख से नहीं जोड़ा जा सकता है।  

Oct 16, 2024 - 12:31
 0  17
सनातन में त्योहार तारीख से नहीं, तिथि से मनते हैं- महामंडलेश्वर

-सीएम योगी ने दिखा दिया है कि एक योगी कैसी सफल सरकार चला सकता है                       

स्वर्गाश्रम ऋषिकेश के महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती महाराज बरेली के श्री आनंद आश्रम ट्रस्ट के 65वें वार्षिक उत्सव पर आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होने बरेली आए थे। 90 वर्षीय महामंडलेश्वर आनंद आश्रम ट्रस्ट बरेली के अध्यक्ष भी हैं।  

संत सम्मेलन के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए कभी कभी एक त्योहार की एक तिथि दो-दो दिन होने के सवाल पर कहा कि इस मामले में कोई आपसी सहमति नहीं बन सकती है क्योंकि यह पूरी तरह ज्योतिष का विषय है। इसमें कोई भी  महामंडलेश्वर या शंकराचार्य कुछ नहीं कर सकते। ज्योतिष का प्रकृति से पूरा जुड़ाव है, कोई भी इसमें आम सहमति बनाने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि प्रकृति और ज्योतिष को कोई अपने हाथ पर नहीं ले सकता है। 

वैदिक गणित की चर्चा करते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि हमारे  वैदिक गणितज्ञों ने युवा पीढ़ी को वैदिक गणित का ज्ञान नहीं दिया। पिछली सरकारों ने भी वैदिक गणित की घोर उपेक्षा की, जिसके कारण आज वैदिक गणित विलुप्त होने की स्थिति में है। 

महाकुंभ होने वाले स्नान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो स्नान एक ही तिथि को होंगे, लेकिन ज्योतिष के अनुसार दो तिथियों में स्नान की बात होगी तो उसे भी नकारा नहीं जा सकता। 

लोगों की कार्य सिद्धि पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि संकल्प में बहुत शक्ति है। जो लोग संकल्प  कर लेते हैं उन्हें सफलता मिलती ही है। चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली के चलते सनातनियों का मस्तक गर्व से ऊपर है। पूरा देश उनके साथ है। यही वजह है कि आज पूरे दुनिया में सनातनियों और मोदी का डंका बज रहा है। मुख्यमंत्री योगी में योगी के सभी गुण हैं। उन्होंने सरकार चलाने में जो कार्य कुशलता दिखाई है, उसकी केवल उत्तर प्रदेश और देश में ही नहीं, देश के बाहर भी प्रशंसा हो रही है। 

उन्होंने कहा कि भारत हिंदूवादी राष्ट्र है और हम दुनिया के हर वर्ग समुदाय का सम्मान करते हैं और उन सबको जोड़कर चलते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor