पीलीभीत में बेकाबू कार खाई में गिरकर पेड़ से टकराई, छह की मौत, चार घायल
पीलीभीत। पीलीभीत में गुरुवार की अर्ध रात्रि बेकाबू अर्टिगा कार खाई में गिरने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर से पेड़ टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार सवार दब गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 4 घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार बेटी की शादी के बाद चौथी देने उत्तराखंड से पीलीभीत आए थे।
गुरुवार देर रात घर लौट रहे थे। न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास हादसा हुआ। मरने वाले में लड़की के पिता-ससुर, बुआ-फूफा, भतीजा और ड्राइवर शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेकर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव के रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदौई गांव के अनवर से हुई थी। जिसको लेकर गुरुवार को बलीमे की दावत खाकर सभी उत्तराखंड के निवासी कार सवार कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। एर्टिगा कार में 11 लोग सवार थे।
रात्रि लगभग 12 बजे पीलीभीत से जाते समय इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट जाने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पीलीभीत के चंदोई गांव के अनवर का निकाह उत्तराखंड के खटीमा की हुस्ना बी से चार दिसंबर को हुआ था। निकाह के अगले दिन यानी गुरुवार को लड़की के घरवाले चौथी लेने पीलीभीत आए थे। देर रात दुल्हन की चौथी देकर दो कार से घर लौट रहे थे।
एक गाड़ी में दुल्हन, दुल्हन का भाई और अन्य रिश्तेदार थे। जबकि दूसरी गाड़ी अर्टिगा में दुल्हन के पिता-ससुर और अन्य लोग थे। दोनों गाड़ियां आगे-पीछे ही चल रही थी। न्यूरिया थाना क्षेत्र में अर्टिगा के ड्राइवर ने स्पीड तेज की और दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक किया। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई। सड़क से 6 फीट नीचे खाई में उतर गई। नीचे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा पेड़ कार के ऊपर गिर गया।
एक्सीडेंट में कार बुरी तरह पिचक गई थी। लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाए।
मौके पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस भी आ गई। पुलिस ने बुलडोजर बुलाया। इसके बाद कार से पेड़ को हटाया। करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू चला, तब जाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां 6 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कार सवार अन्य 4 की हालत गंभीर है।
हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 से ज्यादा थी। एसपी अविनाश पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ है।पुलिस के अनुसार मृतकों में खटीमा निवासी लड़की के ससुर शरीफ अहमद (50), पिता मंजूर अहमद (65), बुआ मुन्नी (65), भतीजा राकिब (10) और पीलीभीत निवासी लड़की के फूफा बाबुद्दीन (60) और ड्राइवर शामिल है। घायलों में खटीमा निवासी गुलाम रजा (8), रईस अहमद (45) और पीलीभीत के अमजदी (55), जाफरी बेगम (60) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा,जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा,अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद,शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा दुर्घटना में घायल हुए है।
What's Your Reaction?