झांसी में जेलर को बदमाशों ने कार से खींच कर बुरी तरह पीटा
झांसी में सरे राह दिनदहाड़े जेलर कस्तूरीलाल गुप्ता पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। जेलर अपनी कार से इलाहबाद बैंक चौराहे से स्टेशन की ओर अपनी कार से जा रहे थे।
झांसी। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर आज मध्याह्न 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने उस समय हमला बोल दिया जब वह कारागार से स्टेशन अपनी कार से जा रहे थे।
हमले में जेलर के अलावा उनका ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना आज दोपहर 12 बजे की है। जिला जेल के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता इलाहबाद बैंक चौराहा से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे।
चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया। कार के रुकते ही जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता को कार से बाहर खींच लिया और लाठी डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
जेलर साहब को पिटता देख उनका ड्राइवर जब उन्हें बचाने के लिए उतरा तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस हमले में जेलर कस्तूरीलाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?