अनकही में आपको मिलेंगी 31 कहानियां और 15 कविताएं
शहर के युवा लेखक रोहित वढेरा की नई पुस्तक अनकही विमोचित हो गई है। इस पुस्तक में 31 कहानियों और 15 कविताएं प्रस्तुत की गई हैं।
आगरा। अगर आपको कहानियां और कविताएं पसंद हैं तो युवा लेखक रोहित बढेरा की नयी पुस्तक अनकही आपको कहानियों, कविताओं का एक अच्छा संग्रह उपलब्ध कराती है।
चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वढेरा की पुस्तक का विमोचन साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, पूर्व कुलपति आरपी सिंह, समाजसेवी सुनील विकल एवं साहित्यसेवी सुशील सरित ने किया।
अपनी पुस्तक के बारे में बताते हुए रोहित बढेरा ने कहा कि अनकही में 31 कहानियों और 15 कविताओं के साथ ही कुछ शेर भी प्रस्तुत किए गए हैं। चिराग फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि चिराग फाउंडेशन पिछले 8 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और यह पुस्तक भी इसका एक रूप है क्योंकि इससे समाज का चित्र सामने आएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी पूजा तोमर की सरस्वती वंदना से हुआ। हरीश भदौरिया, कवि डॉ. यशोयश, विनय बंसल,चंद्रशेखर शर्मा, सुधीर शर्मा ने समसामयिक रचनाएं प्रस्तुत कीं। सभासद मेनन, डॉ. निखिल भारद्वाज, संपत शर्मा, ममता रानी, प्रियंका बढेरा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
What's Your Reaction?