आगरा में युवती ने अरनौटा पुल से उटंगन में छलांग लगा दी, बचा ली गई

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में उटंगन नदी के अरनौटा पुल पर आज उस समय खलबली मच गई जब 28 साल की एक शादीशुदा युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। समय रहते लोगों ने इस युवती को बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Feb 19, 2025 - 15:18
 0
आगरा में युवती ने अरनौटा पुल से उटंगन में छलांग लगा दी, बचा ली गई
पिनाहट ब्लॊक में उटंगन नदी में छलांग लगाने वाली युवती।

 -शादीशुदा युवती इन दिनों मायके आई हुई थी, फतेहाबाद क्षेत्र में है उसकी ससुराल

पिनाहट ब्लॊक के विप्रावली गांव में इस युवती का मायका है जबकि उसकी ससुराल फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में है। इन दिनों यह युवती अपने मायके आई हुई थी। आज दोपहर में यह घर से निकलकर उटंगन नदी के अरनौटा पुल पर पहुंची और नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद कुछ लोगों और सड़क से गुजरते वाहन चालकों ने युवती को छलांग लगाते हुए देख लिया।

लोगों के शोर मचान पर और भी लोग आ गए। इस बीच कुछ युवक नदी में उतरकर गए और समय रहते इस युवती को बाहर निकाल लाए। सूचना मिलने के बाद युवती के परिवारीजन भी अरनौटा पुल पर पहुंच गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

युवती अब ठीक है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इस विवाहित युवती ने नदी में छलांग लगाने का आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस की पूछताछ में परिवार के लोगों ने भी कुछ नहीं बताया। केवल इतनी सी चर्चा है कि किसी बात को लेकर युवती क्षुब्ध थी।

SP_Singh AURGURU Editor