गुड़ की मंडी में बदमाशों ने अधिवक्ता के घर में धावा बोला, परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, सुबह—सुबह वारदात से लोगों में दहशत
आगरा के गुड़ की मंडी थाना एमएम गेट में आज सुबह बदमाशों ने दिन—दहाड़े अधिवक्ता के घर में धावा बोल दिया। लूट की घटना अधिवक्ता पियूष पाठक के घर में हुई।
बदमाशों ने उनके बड़े भाई नितिन पाठक और पत्नी ज्योति पाठक को बंधक बनाकर लूटपाट की। बक्सों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात निकाल लिए। अलमारियों के भी ताले तोड़ दिए। बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है। अधिवक्ता की पत्नी के मुंह में कपड़ा भर दिया ताकि वह शोर न मचा सकें। उनके सिर में चोटें भी आई हैं। किसी हथियार से हुए हमले में वे लहूलुहान हो गईं। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है जब अधिवक्ता पियूष पाठक घर से काम के लिए रवाना हो चुके थे। परिजन बदमाशों में से एक को पहचानते हैं। आरोपित उनके घर काम कर चुका है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। अधिवक्ता के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फिलहाल घनी आबादी होने के बावजूद सुबह—सुबह हुई वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।
What's Your Reaction?