बरेली में पुलिस भर्ती के युवा और रजा के दीवाने इतने ज्यादा पहुंच गए कि व्यवस्थाएं चरमरा गई

बरेली। बरेली प्रशासन इन दिनों कई चुनौतियों से जूझ रहा है। शहर में एक तरफ उर्स-ए-रजवी अपने पूरे शबाब पर है तो दूसरी तरफ पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते अभ्यर्थियों की बाहरी भीड़ यहां आ रही हैं।

Aug 30, 2024 - 22:33
 0  14
बरेली में पुलिस भर्ती के युवा और रजा के दीवाने इतने ज्यादा पहुंच गए कि व्यवस्थाएं चरमरा गई

इस स्थिति को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार शाम को ट्रेनों से जायरीन के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो साथ ही परीक्षा देकर वापस लौटने वाले अभ्यर्थियों की भारी भीड़ बरेली जंक्शन पर पहुंची।

 एक साथ जंक्शन पर इतनी भीड़ देखकर आरपीएफ व जीआरपी के भी होश फाख्ता हो गए। 
रजा-रजा के नारों के साथ जायरीन ट्रेनों से उतर रहे थे, जबकि इधर परीक्षार्थी ट्रेनों में सवार होने के लिए जूझते नजर आए।

 श्रमजीवी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सवार होने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ टूट पड़ी। यह स्थिति तब है जब रेल प्रशासन की तरफ से जायरीन और अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। रेल प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विनीता कुमारी ने बताया कि जायरीन व अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। वहीं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक अतिरिक्त स्टाफ लगाने के साथ लगातार गश्त की जा रही है। 

परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थी सैटेलाइट बस अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें सीट के लिए जूझना पड़ा। तो दूसरी तरफ यहां जायरीन की भीड़ भी देखने को मिली। जबकि परिवहन निगम की तरफ से अतिरिक्त बसें लगाने का दावा किया गया है। कई रूटों की बसें नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान दिखे। 

भारी भीड़ में कानून व्यवस्था के लिहाज से डीएम और एसएसपी जंक्शन पर भी पहुंचे।।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त व्यस्त हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow