बरेली में इमाम गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की थी
बरेली। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले एक पोस्ट के मामले में पुलिस ने आरोपी एक मस्जिद के इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शरीफ अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ मीरगंज की मोनी मियां मस्जिद में इमाम के पद पर कार्यरत है।
मीरगंज थाना क्षेत्र में वायरल हुई एक फेसबुक पोस्ट में आरोपी ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि यह पोस्ट आरोपी शरीफ अहमद द्वारा "Md Shareef Qaziyani" नामक फेसबुक आईडी से की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 धार्मिक भावनाएं आहत करना और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?