ताज के मीना बाजार से हटाए जाएँगे अवैध दुकानदार

आगरा।ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास मीना बाजार मार्केट में बनी 71 दुकानों के पास लगाई जा रहीं अवैध दुकानों व हाँकर्स के मामले में एडीए वीसी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि अवैध दुकानदारों को तत्काल हटाया जाए।

Oct 8, 2024 - 21:23
 0  17
ताज के मीना बाजार से हटाए जाएँगे अवैध दुकानदार


एडीए वीसी आज दलबल के साथ मीना बाजार और टीएफसी का स्थल निरीक्षण करने पहुँचीं। निरीक्षण के समय एडीएम प्रोटोकॉल, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पथकर पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।

मीना बाजार मार्केट का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित दुकानदारों से भी वार्ता की। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि समस्त दुकानदारों का प्राधिकरण अभिलेख से मिलान कर लिया जाए, तत्पश्चात अवैध दुकानदारों व हॉकर्स को वहां से हटाया जाए।

वीसी ने ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के पास विकसित टीएफसी का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हें टीएफसी के अंदर पर्यटकों को दी जा रही ऑनलाइन टिकट, वाटर एटीएम,  चिकित्सा संबंधित आदि सुविधा के संबंध में अवगत कराया गया। वीसी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित अभियन्ता उन्हें विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएँ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor