बटेश्वर मेले में पशु रजिस्ट्रेशन में अवैध वसूली होने लगी
बटेश्वर। यहां जिला पंचायत द्वारा आयोजित प्रसिद्ध पशु मेले में रजिस्ट्रेशन के नाम पर व्यापारियो से अवैध वसूली की शिकायतें मिलने लगी हैं। रजिस्ट्रेशन में 300 रुपये की रसीद काटी जा रही है जबकि वसूले जा रहे हैं 400 से 500 रुपये।
बटेश्वर पशु मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी पशुओं की खरीद और बिक्री के लिए आए हुए हैं। व्यापारियों का आरोप है जिला पंचायत द्वारा नियुक्त मुंशियों द्वारा रजिस्ट्रेशन की रसीद से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। 300 की पशुओं की रसीद पर 400 से 500 सौ रुपए तक की वसूली की जा रही है। व्यापारियों ने अधिक वसूली का विरोध किया है। पशु व्यापारियों ने मामले में जिला पंचायत के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से हस्तक्षेप और अवैध वसूली रोकने की मांग की है।
विगत 30 अक्टूबर से पशु मेले में पशुओं का रजिस्ट्रेशन जिला पंचायत द्वारा शुरू किया गया था। मेले में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों से पशु व्यापारी आए हुए हैं। मेले में जिला पंचायत द्वारा साफ सफाई व्यवस्था एवं पानी छिड़काव तथा पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था ठेकेदारों को सौंपी गई है, मगर मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है।
चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। मुख्य मार्ग पर गंदगी पसरी पड़ी है। मेला परिसर के मार्गों पर गहरे गड्ढे और कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं। लाखों रुपए आवंटित होने के बावजूद व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नजर नहीं आ रहीं। बिजली और पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।
बाजार में पशुओं की खरीद के लिए बिजनौर से पहुंचे नितिन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की रसीद 300 की दी और उनसे 400 रुपये वसूले गए। वहीं बिजनौर के ही दूसरे व्यापारी ने बताया कि उन्होंने मेल से एक घोड़ी खरीदी है। रजिस्ट्रेशन की रसीद की कीमत 300 है और उनसे 500 रुपये लिए गए जो कि अवैध है।
अन्य व्यापारियों ने बताया कि लगातार मेला में मुंशियों द्वारा पर्ची से अधिक रुपए लेकर परेशान किया जा रहा है। और व्यवस्थाएं भी यहां पूरी तरह से जीरो दिखाई दे रही हैं।
पशु चिकित्सकों की भी टीम पशु मेले में नजर नहीं आई, जिसे लेकर पशु व्यापारियों ने आक्रोश भी जताया। इस बारे में जिला पंचायत के मेला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदारों को साफ सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।
What's Your Reaction?