ताजमहल के सामने तालाब नहीं देखे हों तो अब देख लीजिए

आगरा। क्या आपने पहले कभी ताजमहल के सामने के गार्डन में तालाब का नजारा देखा है, नहीं तो अब देख लीजिए। जी हां, दो दिन से आगरा में लगातार हो रही बारिश से ताजमहल के सामने के दोनों ओर के मैदाननुमा गार्डन तालाब में तब्दील हो गए हैं।

Sep 12, 2024 - 20:55
 0  741
ताजमहल के सामने तालाब नहीं देखे हों तो अब देख लीजिए

ताजमहल परिसर के गार्डन में पानी भरने से वहां हर रोज आने जाने वाले पुरातत्व विभाग के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, गाइड, फोटोग्राफर समेत अन्य सभी लोग हैरान थे क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था। ताजमहल देखने वाले पर्यटक भी यह नजारा देखकर हैरान थे। 

कितनी भी भारी बारिश क्यों ना हुई हो, लेकिन ताजमहल में कभी इस तरह का सीन देखने को नहीं मिला। दरअसल ताजमहल के पीछे यमुना है और यहां पानी के निकास की इस तरह की व्यवस्था है कि पानी जमाव हो ही नहीं सकता। समझा जा रहा है कि पानी निकासी के स्थलों पर रुकावट की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow