गाड़ी तेज भगाई तो अब पकड़े जाओगे, स्पीड रडार गन से नहीं बच पाओगे
आगरा। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आगरा कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर ने शहर के 20 चौराहे को मॉडल के रूप में विकसित कराने के लिए यातायात पुलिस के उपायुक्त को ज़िम्मेदारी सौंपी है। इन चौराहों के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की छह जोन में ड्यूटी लगाई जाएगी। वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने के लिए स्पीड रडार गन भी स्थापित की जा रहीं है। सिकंदरा से एत्मादपुर तक ये गन लगाई जा चुकी है।
- आगरा के 20 चौराहों को मॉडल चौराहा बनाने की क़वायद शुरू
इसी कड़ी में बीती रात बिजलीघर चौराहे को मॉडल चौराहा बनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौतम ने बिजली घर के व्यापारी,ऑटो चालकों व ठेकेदारों के साथ आगरा फोर्ट चौकी में बैठक की।
बैठक में डीसीपी ने ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी व चौराहे की यातायात अव्यवस्था व अराजकता पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए। बिजलीघर चौराहे के सभी मार्गों पर पचास मीटर की दूरी पर बैरियर लगाने एवं नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल गाड़ी सीज एवं चालक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि आगरा में यातायात व्यवस्था में सुधार पर काफी जोर दिया जा रहा है। बीते दिनों पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों और यातायात निरीक्षकों के साथ गोष्ठी भी की थी। जिसमें आगरा शहर के 20 प्रमुख चौराहों को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया था।
मॉडल चौराहों में हरीपर्वत,दिल्ली गेट,तारघर चौराहा,पुरानी मंडी,ताज व्यू,बोदला, बिजलीघर,साईं की तकिया,प्रतापपुरा,ईदगाह, भगवान टॉकीज लोहामंडी, मदिया कटरा,रामबाग,जीवनी मंडी,वाटरवर्क्स,बसई तिराहा, फूल सैयद चौराहा,क्लब चौराहा शामिल हैं।
इसी क्रम में बुधवार की रात डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौतम ने बिजलीघर चौराहा का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें यातायात को लेकर तमाम समस्याओं से रूबरू होना पड़ा। ऑटो चालकों की मनमानी एवं यातायात में अतिक्रमण का भी मुख्य कारण दिखाई दिया। इसी के मद्देनजर डीसीपी ने बिजलीघर चौराहा स्थित आगरा फोर्ट पुलिस चौकी में एक बैठक का आयोजन किया।
तय किया गया कि पीक ऑवर्स में स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से ट्रैफिक संचालित किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक बूथ का निर्माण कराएं और उन पर कमिश्नरेट का कलर कराया जाए। यातायात पुलिस चालान नहीं करके सुचारु संचालन पर ध्यान दें। त्योहारी सीजन और पर्यटन सीजन के लिए व्यापारियों के साथ बैठकों का आयोजन करे।
उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा जाए। देहात में भी यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए सात पॉइंट चिह्नित किए गए हैं। सिकंदरा हाईवे पर स्पीड रडार गन से जांच की गई। पहले दिन 10 वाहनों का ओवर स्पीड में चालान किया गया।
एसीपी यातायात अरीब अहमद ने बताया कि सिकंदरा से एत्मादपुर तक स्पीड रडार गन से चेकिंग हो रही है। अधिक रफ्तार पर चालान होगा।
What's Your Reaction?