50-60 वर्ष आयु वर्ग में हैं तो गुर्दों की जांच कराते रहें
आगरा। अगर आप 50 से 60 साल की उम्र के बीच के हैं तो आपको साल में कम से कम एक बार अपने गुर्दों की जांच जरूर करा लेनी चाहिए। यह सलाह डॉक्टरों की है क्योंकि इस उम्र में गुर्दे के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा डॉ. एनएल पटनी डायलिसिस सेंटर, खंदारी पर बुधवार को आयोजित किए गए हाइपरटेंशन एवं किडनी से संबंधित रोगों के मुफ्त परामर्श शिविर में आए मरीजों को डॉक्टरों ने यही परामर्श दिया। शिविर में परामर्श दे रहे डॉ. वर्तुल गुप्ता (डीएम नेफ्रोलॉजी) ने बताया कि डायबिटीज, गलत खानपान, तनाव और शारीरिक परिश्रम न करने की वजह से किडनी से सम्बंधित रोग बढ़ रहे हैं। प्रकल्प प्रभारी अजय गोयल ने बताया कि इस प्रकार का शिविर महीने के आखिरी बुधवार को हर माह आयोजित किया जाता है। आज 18 वां शिविर था। मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल व डायलिसिस टेक्नीशियन चन्दर शिविर के सहयोगी थे।
What's Your Reaction?