मुझे मौका मिला तो पूरी दुनिया को चखा रही हूं अपने घूंसे का स्वाद
बरेली। वर्ल्ड वुमन बॊक्सिंग चैंपियन स्वीटी ने कहा है कि मेरा ध्यान इस समय अगले ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने पर है। स्वीटी ने संकेत दिया है कि वे चुनाव भी लड़ सकती हैं, लेकिन इस बारे में ओलंपिक के बाद ही सोचेंगी।
-वर्ल्ड वुमन बॊक्सिंग चैंपियन स्वीटी का फिलहाल अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर ध्यान
-भाजपा ज्वाइन कर राजनीति में आ चुकी हूं, चुनाव के बारे में ओलंपिक के बाद सोचूंगी
-ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने को स्वीटी ने पिया मनौना धाम पहुंच पीया श्याम जल
स्वीटी बरेली जिले के मनौना धाम में पहुंची हुई थीं। यहां उन्होंने खाटू श्याम जी के दरबार में माथा टेका और ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए श्याम जल पीया। इसी दौरान मीडिया से भी बात की।
स्वीटी ने मनौना धाम पहुंचकर लम्बी लाइन में लग कर महंत ओमेंद्र से मुलाकात की। उनसे इच्छा व्यक्त की कि वह आशीर्वाद दें कि वर्ष 2028 में अमेरिका के लॉस एजेंलिस में होने वाले ओलिंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिला सकूं। महंत ने आशीर्वाद के साथ ही स्वीटी को श्याम जल पिलाया और कहा कि हमें ही नहीं, पूरे देश को गर्व होगा कि भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल जुड़े। स्वीटी ने कई और खिलाडियों की महंत से मुलाकात कराई। महंत ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
मनौना धाम पर मीडिया से बात करते हुए स्वीटी ने कहा कि उनके यहां के कई लोग धाम पर माथा टेक कर गये हैं। श्याम जल पीया है और वह कामयाब हुए हैं। मुझे भी धाम पर आस्था है, इसलिए यहां आई हूं।
उन्होंने बताया कि अभी मेरा एकमात्र लक्ष्य ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। उसके बाद ही राजनीति के क्षेत्र में उतरने के बारे में सोचूंगी। फरवरी 2024 में पति दीपक हुड्डा के साथ भाजपा में शामिल हुई हूं। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वह आगामी ओलिंपिक के लिए तैयारी कर रही हैं। पदक जीतने के बाद ही चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगी। अभी इसके लिए पांच वर्ष का समय है।
पुरुषों की अपेक्षा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इंडियन वुमन बाक्सिंग टीम के शानदार प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास कुछ हासिल करने के लिए बहुत ही कम समय होता है। महिलाएं हर काम को काफी गंभीरता से लेती हैं। उसी का परिणाम है कि जब उन्हें बॊक्सिंग में मौका मिला तो अपने घूंसे का स्वाद पूरी दुनिया को चखा रही हैं। कहा कि साल दर साल महिला बॊक्सरों का प्रदर्शन चमकता जा रहा है।
स्वीटी ने कहा कि नवंबर 2025 में देश में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से उनके साथ ही नवागत खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने एवं जानने को मिलेगा। स्वीटी ने कहा कि लॊस एंजेलिस, अमेरिका में होने वाले आगामी ओलिंपिक में महिला बॊक्सर समेत अन्य खेलों की महिला खिलाड़ी मेडल की लाइन लगाने को तैयार हैं। भारत की महिला खिलाडी ओलिंपिक की जीतोड़ तैयारियों में जुटी हुई हैं।
What's Your Reaction?