जानिए, किस भाजपा नेता पर हुंडई कार डीलर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, केस कराया दर्ज

आगरा। सिकंदरा स्थित हुंडई के डीलर कल्यान व्हीकल्स एलएलपी के मालिक दिवेश गोयल ने भाजपा नेता फतेहपुर सीकरी निवासी गजेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ जीडी चाहर, हरेन्द्र प्रताप सिंह और फर्म के एकाउंट विभाग के कर्मचारी अविनाश शर्मा पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Oct 10, 2024 - 23:18
Oct 10, 2024 - 23:22
 0  306
जानिए, किस भाजपा नेता पर हुंडई कार डीलर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, केस कराया दर्ज


दिवेश गोयल के अनुसार हरेन्द्र प्रताप सिंह ने 23 अगस्त 2021 को हुंडई वरना 1.5 डीजल एस. एक्स (फैंटम ब्लैक) कार बुक की थी, जिसकी ऑन रोड कीमत ₹14,15,000 थी।

हरेंद्र सिंह ने इस कार को फाइनेंस के माध्यम से ₹12,55,000 का भुगतान किया, जबकि बाकी ₹1,50,000 का चेक फतेहपुर सीकरी की एसबीआई ब्रांच का दिया था। जिसका भुगतान 10 सितंबर 2021 को होना था।

डीलर मालिक का आरोप है कि जब 15 सितंबर 2021 को उक्त चेक बैंक में जमा किया गया तो बैंक ने इसे अपर्याप्त धनराशि की टिप्पणी के साथ 16 सितंबर 2021 को वापस कर दिया। 

डीलर ने यह भी आरोप लगाया है कि हरेन्द्र प्रताप सिंह, उनके रिश्तेदार गजेन्द्र और फर्म के कर्मचारी अविनाश शर्मा ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत यह चेक दिया और जानबूझकर फर्म को आर्थिक क्षति पहुंचाई।

दिवेश गोयल ने इस पूरे मामले को धोखाधड़ी और षड्यंत्र बताते हुए थाना सिकंदरा में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन व्यक्तियों ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से फर्म को ₹1,50,000 की क्षति पहुंचाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow