इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर आहत प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के भाई को मार डाला

इटावा। इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर दिनदहाड़े एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। प्रेमी ने 8 बार चाकू से वार किया। इसके बाद उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Aug 31, 2024 - 22:48
Aug 31, 2024 - 22:50
 0  24
इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर आहत प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के भाई को मार डाला

घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें हत्याभियुक्त प्रेमी अपनी प्रेमिका के भाई के शव को दुकान से घसीटता हुआ सड़क पर ले जाता दिखाई दे रहा है। इसके बाद लोगों ने इसे पकड़ लिया।

 घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी, एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।  घटना दोपहर 12:30 बजे की है। 

प्रत्यक्षदर्शी चाय दुकानदार उज्ज्वल पटेल ने बताया कि मृतक और हत्यारोपी एक साथ दुकान के अंदर चाय और मैगी खा पी रहे थे। नाश्ता करने के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक वह घायल युवक को घसीटते हुए सड़क पर ले गया।

 इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन के बाहर एक चाय की दुकान पर प्रेमी नीरज मौर्या और उसकी प्रेमिका का भाई मोनू यादव दोनों बैठे थे। पहले मैगी खाई। इसके बाद दोनों ने चाय पी। एक घंटे वहां बैठे रहे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा। गुस्से में आकर ने नीरज मौर्य ने मोनू  के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ 8 बार वार किए। इसके बाद उसका गला रेत दिया। दुकानदार के रोकने पर वह उस पर भी हमलावर हो गया। 

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त नीरज ने बताया कि शहर में तहसील चौराहे से उसने 80 रुपये में चाकू खरीदा था।  शुक्रवार से ही मोनू की रेकी करना शुरू कर दिया था। रोहित यादव शटरिंग का काम करता है सूत्र बताते है कि किसी अन्य नंबर से कॉल करके मोनू को शटरिंग लगवाने के लिए बुलाया गया था। और बाद में प्लान के तहत नीरज मौर्य ने घटना को अंजाम दे दिया। 

 नीरज मौर्या  प्रेमिका से 5 साल से प्यार करता था। 2023 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी। नीरज मूल रूप से रामलीला चौक बरेली का रहने वाला है और जेल के पीछे उसकी नर्सरी है। इसी नर्सरी में प्रेमिका का पिता काम करता था, इसलिए नीरज का उसके घर पर आना जाना था और वही उस परिवार की लड़की के प्रेम में पड़ गया। दोनों के आर्य समाज मंदिर बरेली में शादी करने के बाद लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत कर दी थी। 

 अपनी शादी बचाने को नीरज मौर्या हाईकोर्ट तक गया लेकिन लड़की की उम्र का कोई प्रमाण नीरज के पास मौजूद नही था, जबकि घर  बालों से उसके नाबालिग होने का प्रमाण दिया। इससे हाईकोर्ट ने लड़की को उसकी मां बाप की सुपुर्दगी में घर भेज दिया। सूत्र यह भी बताते है कि लड़की ने हाईकोर्ट में ब्यान बदल दिए थे। इससे प्रेमी आहत था। रोहित व उसके साथियों ने जून 2024 में नीरज मौर्य को पकड़कर पीटा भी था एक रंजिश की बजह यह भी बताई जा रही है। 

हाईकोर्ट द्वारा रिया (काल्पनिक नाम) को उसके घर वालों के सुपुर्द करने पर भी रिया अलग अलग नंबर से नीरज से बात करती थी उसने नीरज को यह भी बताया कि मेरी शादी घर बालों ने दिल्ली में कर दी है और में दिल्ली में हूं। अंदेशा है कि पूरे घर मे शादी के सबसे ज्यादा खिलाफ रोहित उर्फ मोनू था जिसकी शनिवार को नीरज ने दिनदहाड़े हत्या कर दी।

एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनएसए की सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-सुघर सिंह, सैफई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow