रुनकता पर भीषण हादसा, कार सवार दो लोगों की मौत, हाइवे पर लगा जाम
आगरा। रुनकता में भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। थाना सिकंदरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों को कार से बाहर निकालकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुर्घटना के कारण आगरा-मथुरा हाईवे पर जाम के हालात बन गए हैं।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में एक बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के अंदर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी की आर सी पर दीपक पुत्र शंकर, कालका, दिल्ली का पता दर्ज है। जबकि गाड़ी में मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस यह भी अनुमान लगा रही है कि मृतकों का संपर्क कानपुर से भी हो सकता है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार के अंदर से मृतकों के शव निकाले। कार पूरी तरह से तहस नहस हो गई है। पुलिस यातायात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।