राजा दशरथ और रानी कौशल्या का सम्मान, श्रीराम बारात का बेसब्री से इंतजार
आगरा। मिथिला नगरी के लोग श्रीराम की बारात को लेकर उत्साहित हैं। श्रीराम की बारात के स्वागत में जनकपुरी सजाई जा रही है। श्रीराम की बारात को मिथिला में लेकर आने के लिए तैयार राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वागत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज लीडर्स आगरा, तपन फाउंडेशन, राजेश अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पैराडाइज अपार्टमेंट में राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा व रानी कौशल्या की स्वरूप ललिता शर्मा का अभिनंदन किया गया।
राजा दशरथ व रानी कौशल्या के आगमन की खुशी में अपार्टमेंट को फूलों व रोशनी से सजाया गया। आगमन पर पुष्प वर्षा व ढोल नगाड़ों से भक्तिमय संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया। सपरिवार पहुंचे राजा जनक (संतोष शर्मा) का अभिनन्दन सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), डॉ. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, कैलाश मंदिर के महन्त निर्मल गिरि, रजनी अग्रवाल, सुनील जैन ने चांदी का मुकुट पहनाकर व इलायची की माला व शॉल पहनाकर किया।
इस अवसर पर संतोष शर्मा ने कहा कि राजा दशरथ बनने का सौभाग्य मिलना श्रीहरि की कृपा के बिना सम्भव नहीं था। उनके घर में भी विवाह के उत्सव जैसा माहौल है। लोग बधाईयां दे रहे हैं। यह बहुत की रोमांचकारी अनुभव है।
वहीं ललिता शर्मा ने स्वागत के लिए लीडर्स आगरा व सभी मिथिलावासियों को धन्यवाद दिया। कहा कि धूमधाम से श्रीराम की बारात मितिला में लाने के लिए तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं।
संचालन सुनील जैन ने किया। इस अवसर पर रजनी अग्रवाल, पार्षद शरद चौहान,जनकपुरी महोत्सव के कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा हरिकांत शर्मा, सुशील जैन, राहुल जैन, आयुषी गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाह, राजदीप ग्रोवर, विनीता जादौन, अंजलि गुप्ता,सुनील बग्गा आदि भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?