हरीपर्वत पुलिस ने सात लाख की अवैध शराब पकड़ी दो तस्कर गिरफ्तार

थाना हरीपर्वत पुलिस व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से तस्करी कर बिहार लेकर जा रहे दो शराब तस्कर व उनके पास से लगभग सात लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।

Oct 18, 2024 - 15:19
 0  297
हरीपर्वत पुलिस ने सात लाख की अवैध शराब पकड़ी दो तस्कर गिरफ्तार


आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस व सर्विलांस टीम ने  आईएसबीटी पर बस स्टैंड के पीछे वाले गेट के पास से लगभग सात लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। यह शराब तस्करों द्वारा बिहार ले  जायी जा रही थी। हरीपर्वत पुलिस व सर्विलांस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने शराब की सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गाड़ी  और उसमें सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। हरियाणा के रोहतक जिले के विजयनगर कालोनी निवासी राहुल पुत्र जगदीश व लाइनपार वत्स कालोनी बहादुरगढ़ निवासी मोहित पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी से बरामद शराब उनकी ही है।

शराब को उन्होंने हरियाणा में हाईवे के किनारे के एक ठेके से खरीदा है। राजस्थान की कुछ शराब उनके पास रखी हुई थी। 14 अक्टूबर को बिहार के बक्सर जिले के निवासी एक व्यक्ति ने राहुल से संपर्क किया तथा 18 अक्टूबर शाम चार बजे तक शराब बिहार पहुंचाने के लिए कहा।

उस व्यक्ति ने शराब खरीदने के लिए 50 हजार रुपये नकद दिए तथा शेष रकम बिहार की सीमा में पहुंचते ही देने का आश्वासन दिया। 17 अक्टूबर को राहुल व मोहित दोनों शराब लेकर यमुना एक्सप्रेस वे से बिहार जा रहे थे। रहनकला टोल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ी वापस आगरा की ओर मोड़ दी और छिपने के लिए आईएसबीटी बस स्टैंड में आ गए।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हरियाणा व राजस्थान मार्का की कुल 275 लीटर  अंग्रेजी शराब, एक गाड़ी, दो मोबाइल फोन एक पेन ड्राइव व 1700 रुपये नकद बरामद किए। अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।


तस्करों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत आलोक कुमार, सर्विलांस सेल के प्रभारी जैकब फर्नाडिस, उप निरीक्षक योगेश कुमार, हरेंद्र कुमार, कुंवरपाल, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक हिमांशु पाल, रोहित कुमार व सोनू व कांस्टेबल अनूप कुमार व नितिन कुमार शामिल थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow