aurguru news:खंदारी के पास अचेतावस्था में मिली युवती
आगरा। डा. आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस के पास आज शाम एक युवती बेहोश की अवस्था में मिली तो पुलिस में खलबली मच गई। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। उसके पास दो लैपटाप भी पड़े हुए थे।
तमाशबीन उसकी वीडियो बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे अस्पताल ले गई है। युवती को जब होश आया तो उसने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली है और उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि यहां कैसे आ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी नरेश पारस को जब इस युवती के अचेतावस्था में खंदारी कैंपस के पास पड़े होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। यह भी जानकारी मिल रही है कि पिछले दिनों इस युवती ने सिकंदरा थाना में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।