गवर्नर बोस की अमित शाह से भेंट, क्या रिपोर्ट लेकर पहुंचे हैं बोस?
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लेडी डाक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की आंच अभी थमी नहीं है। बंगाल में बवाल जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इस भेंट को काफी अहम माना जा रहा है और तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सवाल उठ रहा है कि गवर्नर बोस की रिपोर्ट में क्या है और वह किस मुद्दे पर बात करने पहुंचे हैं? पश्चिम बंगाल में जहां ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा मांगा जा रहा है, वहीं भाजपा ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। इससे पहले राज्यपाल बोस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी भेंट की थी।
उधर ममता बनर्जी के नार्थ ईस्ट जलने वाली टिप्पणी को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक वकील ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनका बयान उत्तेजक था और अशांति भड़काने के उद्देश्य से दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील विनीत जिंदल द्वारा दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि सुश्री बनर्जी ने कहा था कि अगर बंगाल जलता है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, और दिल्ली भी जलेगी। जिंदल ने कहा है कि बनर्जी का यह बयान भड़काऊ था, संभावित रूप से क्षेत्रीय घृणा और शत्रुता को उकसाने वाला था और इस तरह राष्ट्रीय सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो गया था।
हालांकि ममता बनर्जी ने सफाई दी कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों के कनिष्ठ चिकित्सकों को कोई धमकी नहीं दी है। ये चिकित्सक आरजी कर अस्पताल की एक महिला चिकित्सक से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में 21 दिन से हड़ताल कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि कुछ लोगों ने उन पर प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों को धमकी देने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से गलत है और दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि मैंने छात्रों या उनके प्रदर्शन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है। मैं उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करती हूं। उनका आंदोलन जायज है। मैंने उन्हें कभी धमकी नहीं दी।
What's Your Reaction?