कल शाम तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम आईपीएल को भेज सकेंगी फ्रेंचाइजी
मुंबई। के मेगा ऑक्शन 2024 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। कल शाम पांच बजे से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम आईपीएल की आयोजन समिति को भेजेंगी।
इसी लिस्ट के साथ तय हो जाएगा कि कौन-सा खिलाड़ी, किस फ्रेंचाइजी के साथ खेलेगा। इतना ही नहीं, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं इसका खुलासा भी होगा। धोनी के आईपीएल खेलने के रास्ते एक महीने पहले 28 सितंबर को बीसीसीआई ने आईपीएल की नई रिटेंशन पॉलिसी के अनकैप्ड प्लेसर्स रूल से खुले थे। 2021 में बंद कर दिए गए अनकैप्ड रूल को इस बार लागू किया गया है।
सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास मेगा ऑक्शन के लिए टोटल 1200 करोड़ का बजट है। यानी हर फ्रेंचाइजी के पास 120 करोड़ रुपए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी टीमें छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। जिनमें ज्यादा से ज्यादा पांच इंटरनेशनल और दो अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकते हैं। इंटरनेशनल प्लेयर किसी भी देश का हो सकता है, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी भारत का ही होना चाहिए।
मान लीजिए, मुंबई इंडियंस ने पांच इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन किए तो टीम अब किसी अनकैप्ड प्लेयर को ही छठे खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकेगी। वहीं टीम ने अगर चार इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए तो उनके पास दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन रहेगा। ऑक्शन में राइट टु मैच यानी आरटीएम कार्ड की भी वापसी हुई है। टीमें चाहें तो छह खिलाड़ी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लें या फिर टीमें ऑक्शन में छह आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लें। टीमों ने अगर तीन खिलाड़ी रिटेन किए तो उनके पास ऑक्शन में 3 आरटीएम कार्ड ही बचेंगे। इसी तरह अगर चार प्लेयर रिटेन किए तो ऑक्शन में दो आरटीएम कार्ड बचेंगे।
आरटीएम में इस बार एक नया नियम जोड़ा गया, बोली लगाने वाली टीमों के पास खिलाड़ी की कीमत बढ़ाने का मौका रहेगा। जैसे हैदराबाद ने मोईन पर छह करोड़ की बोली लगाई और सीएसके ने आरटीएम कार्ड यूज किया, तो हैदराबाद उस कीमत को बढ़ा कर नौ या 10 करोड़ रुपए तक भी कर सकती है। अब अगर सीएसके ने आरटीएम कार्ड यूज किया तो उन्हें बढ़ी हुई कीमत में मोईन को खरीदना होगा।
What's Your Reaction?