चोरी की सात बाइकों समेत गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
आगरा। आगरा पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से चोरी की सात बाइक भी बरामद कर ली हैं। चोरी की बाइकें खंदौली क्षेत्र में छिपाकर रखी गई थीं। यह गिरोह अंतर्जनपदीय है।
-एत्मादपुर पुलिस को मिली कामयाबी, तीन मोबाइल फोन भी बरामद
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने इन वाहन चोरों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह कामयाबी एत्मादपुर के एसीपी और एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हासिल की है। पुलिस ने एत्मादपुर में ही बुढ़िया का ताल के पास से दो लोगों को एक बाइक के साथ पकड़ा था। इन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वे एक वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं।
इन्हीं दोनों वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने खंदौली थाना क्षेत्र में छापा मारकर छह बाइक और बरामद कर लीं। ये बाइक चुराई गई थीं। ये गैंग राह चलते लोगों से मोबाइल भी लूटता था। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी पुलिस को मिले हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के बताने पर दो अन्य अपराधी भी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार अभियुक्त हैं ओमशंकर, ललित, बिजेंद्र और सौरभ। चारों को जेल भेज दिया गया है। इस गैंग ने यह भी बताया है कि वे शादी समारोहों में काम के नाम पर जाते थे और रेकी कर वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
What's Your Reaction?