पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का 83 साल की उम्र में निधन

हैदराबाद। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का इंतकाल हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। वे 83 वर्ष के थे। 1941 में हैदराबाद में जन्मे सैयद आबिद अली ने वर्ष 1967-68 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

Mar 12, 2025 - 19:52
Mar 12, 2025 - 19:54
 0
पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का 83 साल की उम्र में निधन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन।

इस मैच में उन्होंने मात्र 55 रन देकर छह विकेट झटके थे। आपने अपने करियर में 397 विकेट लिए और 212 मैचों में कुल 8732 रन बनाए थे। 

सैयद आबिद अली उस जमाने के क्रिकेटर थे जब सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं था। कहा जाता है कि हैदराबाद में उनमें क्रिकेट के प्रति दीवानगी पैदा हुई। हैदराबाद के स्टेडियम में वे रोलर पर पानी डालने के बाद उस पर बॊल उछालते थे। फिर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस किया करते थे। 

आबिद अली का पूरा क्रिकेट करियर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रहा। वन डे मैच उन्होंने 1975 में पहले वन डे विश्व कप में खेले थे। उन्होंने अपने करियर में मात्र पांच वन डे मैच ही खेले।