एसएन में लड़की के अंडाशय से निकाली गई पांच किलो की रसौली 

आगरा। एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री एवं  प्रसूति रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ. निधि गुप्ता की टीम द्वारा आज एक 18  वर्षीय लड़की की अंड़ाशय की रसौली का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन द्वारा पांच किलो की रसौली निकाली गयी।

Feb 25, 2025 - 16:44
Feb 25, 2025 - 16:45
 0
एसएन में लड़की के अंडाशय से निकाली गई पांच किलो की रसौली 
एसएन मेडिकल कॊलेज में लड़की के अंडाशय की रसौली का ऒपरेशन करने वाली टीम।

डॉ. निधि ने बताया कि मरीज दो साल से अंडाशय की रसौली से ग्रसित थी, जिसका आकार (22x20x140m) था। इसकी वजह से मरीज को लगातार पेट दर्द बना हुआ था।

ऑपरेशन में डॉ. निधि गुप्ता के साथ डॉ. आशा,  डॉ. नीलम सिंह व डॉ. आकृष्टि तथा एनेस्थीसिया की डॉ. मंजरी एवं टीम के द्वारा महत्वपूर्व योगदान दिया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा सिंह का भी सहयोग रहा। 

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जटिल से जटिल ऑपरेशन सफतलपूर्वक किए जा रहे हैं, जिससे आगरा व आसपास के मरीज़ लाभान्वित हो रहे हैं।

SP_Singh AURGURU Editor