एसएन में फिट इंडिया वीक का आगाज, खूब दौड़े मेडिकल स्टूडेंट
आगरा। फिट इंडिया वीक की शुरुआत करते हुए आज एसएन मेडिकल कॉलेज में सुबह प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के नेतृत्व में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने इस दौड़ में सक्रिय रूप से भाग लिया।एनेस्थीसिया विभाग के संकाय सदस्य डॉ. अतिहर्ष मोहन ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई और दौड़ में भाग लिया। यूजी अकादमिक प्रभारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आयोजन किया और खेल प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
दौड़ में छात्राओं में तेजस्वी सैनी ने बाजी मारी, वहीं वाणीका सिंघल दूसरे तथा विलकैश बानो तीसरे स्थान पर रहीं। ये तीनों 2024 बैच की छात्राएं हैं। इसी बैच के संचित कालरा ने छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं आदित्य कुमार और आदित्य झा दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। संकाय सदस्यों में
डॉ. अतिहर्ष मोहन ने बाजी मारी।
What's Your Reaction?