aurguru news:रामबाग के एएस हॉस्पिटल में तीमारदारों से मारपीट
आगरा। रामबाग स्थित एएस हॉस्पिटल एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गया है। स्टाफ और तीमारदारों के बीच मारपीट हो गई। मामला थाना पुलिस के पास चला गया है। पुलिस ने अस्पताल के तीन स्टाफ को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि स्टाफ ने महिलाओं तक से मारपीट की है। थाने पर कुछ पुलिसकर्मी कार्रवाई की जगह समझौते के प्रयास में जुट गये हैं।
जलेसर के खेरिया निवासी कपिल को 23 अगस्त को भर्ती कराया था। वह बुखार से पीड़ित था। रात को इंजेक्शन लगाने को लेकर स्टाफ से परिजनों का विवाद हो गया और मारपीट हो गई। आरोप है कि स्टाफ ने महिलाओं तक से मारपीट की। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने स्टाफ के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। आज सुबह थाने पर ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस मामले में कुछ लोग समझौते का प्रयास कर रहे हैं। यह हॉस्पिटल पहले भी चर्चाओं में रहा है। तीमारदारों से मारपीट के मामले में पहले भी पुलिस के पास शिकायतें पहुंची है। लेकिन कभी स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मामले में ध्यान नहीं दिया।
What's Your Reaction?