आगरा में पांच बच्चों के पिता ने युवती को मारने के बाद खुद को गोली मार ली
आगरा। थाना खेरागढ़ के नगला बंडपुरा गांव में एक युगल के शव बरामद हुए हैं। दोनों के शव गांव में युवती के घर के पास ही मिले हैं। दोनों के शवों में सिर में गोली लगी है। शवों के पास से युवक की लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ी थी। बताया गया है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और फिर को शूट कर लिया।
-खेरागढ़ के नगला बंडपुरा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। प्रेमी युवक नगला कमाल का विनय परमार बताया गया है जबकि प्रेमिका नगला बंडपुरा की है। दोनों के गांवों के बीच डेढ़ किलोमीटर का फासला है।
विनय परमार की उम्र लगभग 40 साल है। वह पहले से शादीशुदा था और तीन बेटियों और दो बेटों पिता था जबकि बंडपुरा की लड़की उससे उम्र में बहुत छोटी बताई जा रही है। मृतका की उम्र 22 साल बताई गई है।
अभी यह पता नहीं चल पा रहा कि विनय परमार ने युवती को मारने के बाद खुद को गोली क्यों मार ली। पुलिस को बताया गया है कि विनय परमार आज गांव में पहुंचा। युवती से मिला। इसी दौरान उसने पहले युवती को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। युवती के परिवारीजनों का कहना है कि विनय उनकी बेटी को परेशान करता था। युवती उससे दूरी बनाकर रखती थी।
पुलिस इस पहलू से जांच कर रही है कि कहीं अलग-अलग जातियों से होने के कारण इस युगल ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय तो नहीं लिया या फिर फिर विनय ने इकतरफा वारदात को अंजाम दिया। विनय ठाकुर है जबकि लड़की दलित बताई गई है। विनय ने जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वह उसकी लाइसेंसी थी।
इस वारदात के बारे में जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया। मौके पर गांव के अलावा आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
What's Your Reaction?