बाल-बाल बचे मशहूर सिंगर सोनू निगम
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ एक कॉन्सर्ट के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फेस्टिवल में उनके लाइव शो के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकी।

यह घटना उस समय हुई जब सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे। गनीमत रही की उन्हें कोई चोट नहीं आई। माहौल को बिगड़ा देख सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी। इस दौरान वहां करीब एक लाख से अधिक छात्र मौजूद थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम ने भड़की छात्रों की भीड़ को शांत करवाने की कोशिश की। उन्होंने विनती करते हुए दर्शकों से कहा कि मैं आपके लिए आया हूं यहां पर, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।
सोनू ने मंच से यह भी कहा कि उनकी टीम के सदस्य चोटिल हो रहे हैं। कॉन्सर्ट के एक वायरल वीडियो की शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने छोटी-मोटी चीजें फेंकी तो सिंगर ने कुछ नहीं कहा। वह वीडियो क्लिप में इस पर हंसते-मुस्कुराते नजर आए।