विविध क्षेत्रों के उद्यमियों और व्यापारियों ने साझा किये अनुभव

आगरा। कनेक्टर ऑफ़ बिजनेस एंड सोशल नेटवर्क एसोशिएशन की ओर से आयोजित सेमिनार में 20 क्षेत्रों के व्यापारियों और उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए।

Feb 23, 2025 - 15:43
Feb 23, 2025 - 15:45
 0
विविध क्षेत्रों के उद्यमियों और व्यापारियों ने साझा किये अनुभव
कनेक्टर ऑफ़ बिजनेस एंड सोशल नेटवर्क एसोशिएशन की ओर से आयोजित सेमिनार में मौजूद उद्यमी और व्यवसायी अतिथियों के साथ।

सीबीएसएन एसोसिएशन ने आयोजित किया सेमिनार, शहर के 60 व्यापारियों ने लिया हिस्सा

यह सेमिनार संजय प्लेस स्थित फेयरफिल्ड बाय मेरिएट में आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ उघमी डॉ. रंजना बंसल, नज़ीर अहमद, चिकित्सक डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, संस्थापक गौरव पाठक और संरक्षक सचिन चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

एसोसिएशन के संस्थापक गौरव पाठक ने बताया कि व्यापार में वृद्धि विषय पर अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों और व्यापारियों ने अपने अनुभव बताए। सेमिनार का उद्देश्य बिजनेस नेटवर्किंग, विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग के माध्यम से व्यापार विस्तार के अवसरों के लिए उद्योग जगत के लीडर्स, उद्यमियों और पेशेवरों को एक मंच पर एक साथ लाना था।

संरक्षक सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि सेमिनार में चिकित्सक, अधिवक्ता, सॉफ्टवेयर डेवलपर, ई-कॉमर्स, रियल स्टेट, आर्किटेक्ट, टेक्सटाइल्स, डिजिटल मार्केटर, हार्डवेयर, फर्नीचर, वेडिंग प्लानर, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रांड प्रमोटर, हॉस्पिलिटी सेक्टर, ट्रेवलर, मार्बल उद्योग, शेयर मार्किट एक्सपर्ट सहित 20 क्षेत्रों के करीब 60 व्यापारियों ने हिस्सा लिया। 

सीबीएसएन एसोसिएशन की शुरुआत तीन वर्ष पहले बनारस में हुई और अब आगरा में जल्द ही ताज और हिस्टोरिकल शाखाओं की नवीन कार्यकारिणी गठित कर घोषित की जाएगी। इस अवसर पर दीपेश खंडेलवाल, अंकित गोयल, रिंकेश अग्रवाल, विकास चतुर्वेदी, अभिषेक गर्ग, स्पर्श बंसल, आशु जौहरी, मो. बिलाल, अर्जित शुक्ला आदि मौजूद रहे।