डॊ. बीडी शर्मा के नेत्र दान, दो जिंदगियां होंगी रौशन
आगरा। एसएन मेडिकल कॊलेज में सर्जरी विभागाध्यक्ष रहे प्रख्यात सर्जन डॊ. बीडी शर्मा के नेत्र जीवित रहेंगे। उनके दोनों कार्निया एसएन मेडिकल कॊलेज को दान कर दिए गए हैं। डॊ. शर्मा के नेत्रों से दो नेत्रहीनों की जिंदगियां रौशन होंगी।
बाग फरजाना निवासी डॊ. बीडी शर्मा का शनिवार को 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। परिजनों ने डॊ. शर्मा के नेत्रदान के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महासचिव गौतम सेठ को सूचित किया। गौतम सेठ की सूचना पर एसएन की आई बैंक की इंचार्ज डॊ.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में डाक्टरों की टीम डॊ. शर्मा के आवास पर पहुंची। ग्रीफ काउंसलर दीपक शर्मा के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी हुई।
नेत्रदान की इस प्रक्रिया में हेल्प आगरा संस्था और वरिष्ठ सर्जन डा. ज्ञान प्रकाश का भी सहयोग रहा। डॊ. शर्मा के कार्निया जल्द दो नेत्रहीनों को प्रत्यारोपित कर दिए जाएंगे और इस प्रकार दो दो अंधकारमय जिन्दगियों के जीवन में उजाला आ जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, महामंत्री गौतम सेठ, हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, प्रभारी प्रतीक जैन और मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने औरों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है।
What's Your Reaction?