पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दूसरा पुलिस की गिरफ्त में

आगरा। थाना शाहगंज पुलिस और सर्विलांस एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दुकान के अंदर घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Feb 21, 2025 - 22:08
 0
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दूसरा पुलिस की गिरफ्त में
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्त में आए बदमाशों के साथ पुलिस टीम

पुलिस टीम ने बदमाशों की जैसे ही घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों बदमाशों ने 14 फरबरी को शाहगंज क्षेत्र में दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट की थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरे से पूछताछ की जा रही है।