aurguru news : कांग्रेस और सपा आरक्षण विरोधी, कभी गठबंधन नहीं करूंगी - मायावती
लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बसपा प्रमुख मायावती के पक्ष में दिए गए बयान के बाद चल रही गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए बसपा प्रमुख ने सपा और कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से पूरी तरह इंकार किया है।
बता दें कि पिछले दिनों मथुरा जिले के मांट के विधायक ने बसपा प्रमुख को भ्रष्टतम मुख्यमंत्री बताया था, जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए थे। अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि अखिलेश का बसपा प्रमुख के समर्थन में आना कहीं बसपा और सपा के रिश्तों में जमी बर्फ तोड़ना तो नहीं है।
.इस कयास को धता बताते हुए बसपा प्रमुख ने एक्स पर आज बड़ा ऐलान किया कि सपा और कांग्रेस दोनों ही आरक्षण विरोधी हैं। इनसे बसपा कभी भी गठबंधन नहीं करेगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब के देहांत पर कांग्रेस तथा सपा ने उनके सम्मान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित नहीं किया। एससी, एसटी और ओबीसी को अपने दम पर खड़े होना है।
What's Your Reaction?