वक्फ बिल को लेकर 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में फिर हंगामे के आसार

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आगामी 10 मार्च से प्रारंभ हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में भी भारी हंगामे के आसार बन रहे हैं।

Feb 27, 2025 - 18:14
 0
वक्फ बिल को लेकर 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में फिर हंगामे के आसार

जेपीसी द्वारा किए गए 14 संशोधनों को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी, संसद में पेश कर सकती है सरकार

वजह यह है कि संयुक्त संसदीय समिति द्वारा तैयार किए गए नये वक्फ बिल ड्राफ्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने भी स्वीकार कर लिया है। 

बता दें कि जेपीसी द्वारा ड्राफ्ट किए गए नये वक्फ बिल में राजग सांसदों की ओर से रखे गये 14 संशोधनों को मंजूर कर लिया गया था जबकि विरोधी दलों के सांसदों की ओर से रखे गए सारे सुझाव खारिज कर दिए गए थे। जेपीसी की यह रिपोर्ट जब पिछले दिनों संसद में रखी गई थी तो विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया था। 

विपक्ष की ओर से नये ड्राफ्ट को फिर से जेपीसी को भेजने की मांग की गई थी। विपक्षी सांसदों का कहना था कि उनके द्वारा उठाई गई असहमतियों को नये ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि उन्होंने जेपीसी चेयरमैन से बात की है। विपक्ष की कोई भी असहमति नहीं हटाई गई है। 

दस मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार कैबिनेट से मंजूर नये वक्फ बिल ड्राफ्ट को पेश करेगी तो एक बार फिर हंगामा होना तय माना जा रहा है।